IPS वाई पूरण कुमार सुसाइड केस में SIT ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से एक घंटे से अधिक की पूछताछ

by Manu
पूरण कुमार सुसाइड

चंडीगढ़, 06 जनवरी 2026: दिवंगत IPS वाई पूरण कुमार के सुसाइड मामले में चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) की जांच तेज हो गई है। सोमवार देर शाम SIT की टीम सिविल सचिवालय पहुंची और हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से करीब एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

सुसाइड नोट में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का नाम आने के बाद यह दूसरी बार है जब एसआईटी ने उनसे पूछताछ की। इससे पहले एसआईटी ने मुख्य सचिव को नोटिस भी सर्व किया था, लेकिन वे चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद एसएसपी कंवरदीप कौर अपने कई अफसरों के साथ खुद सचिवालय पहुंचीं।

सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने मुख्य सचिव से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे। सुसाइड नोट में मिले फैक्ट्स से संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की गई।

एसआईटी अब फाइनल नोट में नामित अफसरों के बयान दर्ज करने की अंतिम प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है। अब तक मामले में नामित लगभग सभी अफसरों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा 22 गवाहों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं।

ये भी देखे: दिवंगत IPS पूरण कुमार के परिवार से मिले मनोहर लाल, नादा साहिब गुरुद्वारा में होगा शोक सभा

You may also like