कांगड़ा, 28 दिसंबर 2025: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को तर्कसंगत ढंग से हल नहीं कर पाई। सरकार को दोनों पक्षों से बातचीत करके यह हड़ताल समाप्त करनी चाहिए थी।
जयराम ठाकुर ने रविवार को जसूर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की इस मामले में उदासीनता प्रदेश के लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार का कार्यप्रणाली पर नियंत्रण खो चुका है।
इससे पहले अटल स्मृति सम्मेलन के मौके पर पहुंचे जयराम ठाकुर का तीनों मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
जयराम ठाकुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब मात्र 20 महीने बचे हैं। इसको लेकर भाजपा में बैठकों का क्रम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज तीन मंडलों की सामूहिक बैठक रखी गई थी।
इस मौके पर नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश काका, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष मालविका पठानिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी देखे: जयराम ठाकुर ने साधा सरकार पर निशाना, अधिकारीयों की मनमानी से सीएम बेबस