सरदूलगढ़ में नशा तस्कर की संपत्ति फ्रीज, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस

by Manu
सरदूलगढ़ पुलिस

सरदूलगढ़, 27 दिसंबर 2025: पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत सरदूलगढ़ पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी की चल-अचल संपत्ति और कार को फ्रीज कर दिया।

आरोपी की पहचान गांव मीरपुर कलां निवासी शगनदीप सिंह उर्फ सगनी के रूप में हुई है। डीएसपी सरदूलगढ़ मनजीत सिंह ने बताया कि शगनदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। 11 जून 2025 को उसे 260 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में भी नया मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी की होंडा सिटी कार और रिहायशी मकान को फ्रीज कर दिया। घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति इस संपत्ति को न खरीद सके और न ही बेच सके।

डीएसपी मनजीत सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी। किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी देखे: जालंधर में नशा तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, 2 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

You may also like