नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है।
आदेश सभी सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू है। इन कक्षाओं की पढ़ाई अगले आदेश तक पूरी तरह ऑनलाइन मोड में चलेगी। छोटे बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन क्लासेस नियमित चलें। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और यह जानकारी तुरंत अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाई जाए।
हालांकि कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी। 13 दिसंबर के सर्कुलर के निर्देश लागू रहेंगे। उनमें हाइब्रिड मोड की व्यवस्था है।
दिल्ली में AQI लगातार खराब बना हुआ है। कई इलाकों में सीवियर लेवल पार हो गया। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।
ये भी देखे: दिल्ली के स्कूलों में फिर बम की धमकी, DPS द्वारका समेत कई संस्थानों में हड़कंप