चंडीगढ़, 09 दिसंबर 2025: सेक्टर 22-23 डिवाइडिंग रोड पर सोमवार देर रात एक लग्जरी BMW कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर साहिल (सेक्टर-15 निवासी) मोहाली फेज-12 से कार की सर्विसिंग करवाकर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा।
साहिल ने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर कूद गया। कुछ ही सेकंड बाद पूरी कार आग के गोले में बदल गई। देखते ही देखते लाखों की BMW जलकर राख हो गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-17 फायर स्टेशन की दो गाड़ियां पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
साहिल ने बताया कि कार का बीमा खत्म हो चुका था, इसलिए पूरा नुकसान उसे ही उठाना पड़ेगा। राहत की बात सिर्फ इतनी रही कि वह समय रहते बाहर निकल आया। अगर दो-चार सेकंड की भी देरी होती तो ऑटोमैटिक लॉक सिस्टम की वजह से वह कार में फंस जाता और बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी देखे: चंडीगढ़ रोड पर ट्रक पलटने से यातायात बाधित, हाइड्रा क्रेन से हटाने की कार्रवाई शुरू