दिल्ली, 09 दिसंबर 2025: इंडिगो एयरलाइंस का परिचालन संकट आठवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट से करीब 180 उड़ानें कैंसल हो चुकी हैं। देशभर में कुल 230 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 58 उड़ानें प्रभावित रहीं। इनमें 14 आगमन और 44 प्रस्थान फ्लाइट्स शामिल हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट से 121 उड़ानें कैंसल हुईं। यहां 58 आगमन और 63 प्रस्थान वाली फ्लाइट्स रद्द रहीं। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े हब्स पर भी देरी और कैंसलेशन का सिलसिला जारी है।
इस बीच विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में कहा कि सरकार इंडिगो के स्लॉट निश्चित रूप से कम करेगी। उन्होंने सोमवार को स्पष्ट किया कि शीतकालीन शेड्यूल में इंडिगो के मार्गों की संख्या घटाई जाएगी। आदेश जल्द जारी होंगे। यह एयरलाइन के लिए सजा की तरह होगा क्योंकि वे इन मार्गों पर उड़ानें नहीं चला सकेंगे। मंत्री ने कहा कि अन्य घरेलू एयरलाइंस को ये रूट मिल सकते हैं।
ये भी देखे: IndiGo Crisis: आज भी इंडिगो संकट बरकरार, 350 से ज़्यादा उड़ानें रद्द