Punjab Weather: पंजाब में कड़ाके की ठंड शुरू, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

by Manu
Punjab winter

चंडीगढ़, 06 दिसंबर 2025: पंजाब में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। सुबह-शाम घना कोहरा छाने लगा है और तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन और सर्द होंगे। कोहरा बढ़ेगा और रात का पारा और लुढ़केगा।

दक्षिण-पश्चिमी पंजाब के छह जिलों फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला में ठंडी हवाएं चलने से कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है। इन जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन इलाकों में रात और सुबह का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें और बुजुर्गों व बच्चों का खास खयाल रखें। कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम हो रही है। ड्राइवरों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी देखे: पंजाब में अब रजाइयों का सीजन शुरू, 28 नवंबर से पड़ेगी कंपा देने वाली ठंड

You may also like