पटना, 02 दिसंबर 2025: बिहार की 18वीं विधानसभा को अपना स्पीकर मिल गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गया टाउन से नवम बार विधायक बने डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। उन्होंने तुरंत पदभार भी ग्रहण कर लिया।
सोमवार को ही विशेष सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर के सामने सबसे पहले तेजस्वी यादव ने शपथ ली थी। उसके बाद मंत्रियों के क्रम में डॉ. प्रेम कुमार ने विधायक के तौर पर शपथ ली। फिर एनडीए की ओर से स्पीकर पद के लिए उनका नामांकन हुआ। विपक्ष ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। मंगलवार को उन्हें निर्विरोध स्पीकर घोषित कर दिया गया।
शपथ के बाद डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए नेतृत्व और पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया। मैंने उनके निर्देश पर ही नामांकन किया था। आज मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी मिली। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। गया की जनता ने नौवीं बार मुझे चुना। जनता जनार्दन को भी धन्यवाद देता हूं।
ये भी देखे: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से होगा शुरू, पहली बार डिजिटली होगी कार्यवाही