आजम खान ने जेल बदलने और घर से कंबल लाने की मांग की, प्रशासन ने कोर्ट भेजी रिपोर्ट

by Manu
आजम खान

रामपुर, 19 नवंबर 2025: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा सुनाई गई। कोर्ट के फैसले के बाद दोनों को हिरासत में लेकर रामपुर जेल भेज दिया गया। अब जेल में रहते हुए आजम खान ने जेल बदलने की मांग उठाई है। साथ ही घर से कंबल मंगाने की अनुमति भी मांगी।

फर्जी पैन कार्ड के इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों को दोषी ठहराया था। सजा सुनते ही कोर्ट कक्ष में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रामपुर जेल में फिलहाल दोनों को बी कैटेगरी सेल में रखा गया है। लेकिन आजम खान ने ए कैटेगरी सेल की मांग की। उनका कहना है कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए बेहतर सुविधा जरूरी है।

आजम ने घर से कंबल लाने की भी इजाजत मांगी। लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर इनकार कर दिया। परिवार के लोग कंबल लेकर जेल पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया। रामपुर जेल बी ग्रेड की है। यहां सिर्फ उपलब्ध सुविधाएं ही दी जा सकती हैं। हालांकि उम्र को देखते हुए आजम को अतिरिक्त फोम मैट्रेस दे दिया गया है।

ये भी देखे: आजम खान का अजमेर दरगाह पहुंचे, बेटे अब्दुला संग चादर चढ़ाई, बोले- दुआओं ने दिया इंसाफ

You may also like