पटना, 14 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए फिर से जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा है। भाजपा और जदयू के कार्यालयों में जश्न का माहौल छा गया। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर थिरक रहे। मिठाइयां बांट रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार और मोदी की जोड़ी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
मोदी-नीतीश ने मिलकर मजबूत गठबंधन दिखाया। उनके प्रचार ने विकास बुनियादी ढांचे सामाजिक योजनाओं और स्थिरता पर फोकस किया। वर्तमान रुझानों में एनडीए 197 सीटों पर आगे चल रहा है। इसमें भाजपा को 90 जदयू को 80 एलजेपी को 20 एचएएम को 3 और आरएलएम को 4 सीटें मिल रही है।
विपक्षी महागठबंधन पिछड़ रहा है। आरजेडी को 28 कांग्रेस को 4 सीपीआईएमएल को 4 और सीपीआईएम को 1 सीट पर बढ़त है। बीएसपी को 1 और एआईएमआईएम को 5 सीटें दिख रही है।
ये भी देखे: नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले मंदिर, मजार और दुरुद्वारे में टेका मत्था