Kanpur News: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके बीएससी छात्र ने फंदा लगा दी जान

by Manu
kanpur hotel suicide

कानपुर, 04 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के घंटाघर इलाके में एक होटल में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र अनुराग यादव (17 वर्ष) ने फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। मूल रूप से फर्रुखाबाद के कायमगंज का रहने वाला है। होटल में उसके साथ रुकी ककवन निवासी एक छात्रा ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। छात्र के परिवार ने उसी छात्रा पर हत्या का गंभीर आरोप लगा दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद के किसान राजेश कुमार के बेटे अनुराग ने सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे हरबंशमोहाल क्षेत्र के होटल ड्रीम इन में एक कमरा बुक किया था। छात्रा ने पूछताछ में बताया कि मंगलवार सुबह वह बाथरूम गई थीं। इसी बीच अनुराग ने कमरे में फंदा लगा लिया। सुबह 11:30 बजे लौटकर उन्होंने अनुराग को लटका हुआ पाया। घबराहट में छात्रा ने अनुराग के मोबाइल से उसके परिजनों और पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही घंटाघर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का गुस्सा छात्रा पर फूट पड़ा। फर्रुखाबाद से पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे अनुराग के बड़े भाई अनुज ने आरोप लगाया कि सोमवार को अनुराग ने फोन पर कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, जिन्हें खाते में 4,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे। अनुज का कहना है कि घटना संदिग्ध है और छात्रा ने ही हत्या की है।

ये भी देखे: Kanpur: हावड़ा राजधानी पर पथराव, टूटे शीशे; 6 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार

You may also like