झांसी दौरे पर योगी ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का तोहफा, 6 लाभार्थियों को चेक सौंपे

by Manu
cm yogi

झांसी, 09 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झांसी के कन्वेंशन सेंटर में पहुंचकर युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत छह लाभार्थियों को योजना के तहत चेक प्रदान किए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट का वितरण भी किया। इस दौरान सीएम ने युवाओं को मेहनत और नवाचार से आगे बढ़ने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने हृदयेश पाल को आइसक्रीम विनिर्माण इकाई, संतोष कुमार को टेंट हाउस, प्रतीक को फोटो फ्रेमिंग व पूजन सामग्री निर्माण, पवन गौहर को डीजे साउंड सिस्टम, रीना सोनी को ब्यूटी पार्लर और रोहित कुशवाहा को फ्लावर डेकोरेशन के लिए चेक सौंपे। योगी ने कहा कि ये योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम हैं। राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी।

नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर का भी लोकार्पण किया गया।

ये भी देखे: योगी का सफाईकर्मियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएंगे 16-20 हजार रुपये

You may also like