लुधियाना, 01 अक्तूबर 2025: पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने थाना टिब्बा के SHO जसपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के सख्त निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। जिसमें उन्हें पुलिस लाइंस भेजा गया और विभागीय जांच के आदेश भी जारी हो चुके हैं। मामला एक महिला पीड़िता की शिकायत को हल्के में लेने और FIR दर्ज करने में जानबूझकर देरी करने का है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में डॉली नाम की एक महिला पर उसके पति ने बेरहमी से हमला कर दिया था। घटना के बाद डॉली थाना टिब्बा पहुंची और तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन SHO जसपाल सिंह ने मामले को टालते हुए FIR दर्ज करने में ढिलाई बरती। जब ये बात कमिश्नर के कानों तक पहुंची तो उन्होंने फौरन एक्शन लिया और अधिकारी को पद से हटा दिया है।
CP ईस्ट सुमित सूद ने बताया कि सस्पेंशन की खबर उन्हें थोड़ी देर से मिली। अब टिब्बा थाने में नया SHO तैनात कर दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि डॉली का बयान दर्ज होते ही FIR तुरंत दर्ज की जाएगी।
ये भी देखे: गोपाल खेमका हत्याकांड में गांधी मैदान के थानेदार सस्पेंड, लापरवाही का आरोप