चंडीगढ़, 23 सितंबर 2025: हिमाचल हाईकोर्ट की अधिसूचना के तहत हिमाचल प्रदेश में 7 उच्च न्यायिक सेवा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इन तबादलों से न्यायिक व्यवस्था में नई गतिशीलता आएगी, और विभिन्न जिलों व कोर्ट्स में अनुभवी जजों की तैनाती सुनिश्चित हुई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानु सिंह को बिलासपुर से धर्मशाला स्थानांतरित कर उसी पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह, डॉ. अरविंद मल्होत्रा को सोलन के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद से हटाकर धर्मशाला के प्रमुख जज फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
धर्मशाला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली को अब राज्य सरकार में प्रधान सचिव कानून के महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है। वहीं, प्रधान सचिव कानून के पद पर तैनात शरद कुमार लगवाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सोलन भेजा गया है।
धर्मशाला की प्रमुख जज फैमिली कोर्ट ज्योत्स्ना एस. डढवाल को बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार रूल्स अमन सूद को मंडी के प्रमुख जज फैमिली कोर्ट की कमान सौंपी गई है। अंत में, मंडी के प्रमुख जज फैमिली कोर्ट नितिन कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनाती दी गई।
ये भी देखे: हिमाचल हाईकोर्ट ने नारकंडा में सीवरेज प्लांट के ओवरफ्लो पर लिया सख्त संज्ञान, सरकार को नोटिस