CM नायब सैनी ने नवरात्रि व अग्रसेन जयंती पर दी बधाई, 117 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ

by Manu
पंचकूला में नायब सैनी

चंडीगढ़, 22 सितंबर 2025: शरद नवरात्र के पहले दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसी मौके पर उन्होंने 117 करोड़ रुपये की लागत से बनी 557 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जो राज्य के विकास को नई गति देने का संकेत हैं।

कार्यक्रम में सीएम ने 72 महिला सांस्कृतिक केंद्रों, 90 इनडोर जिम, 69 योग एवं व्यायामशालाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क योजना के तहत 101 नई सड़कों का शुभारंभ हुआ, साथ ही 225 गांवों में फिरनी पर लगी स्ट्रीट लाइट्स को भी चालू किया गया। उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान और 8वें पोषण माह के तहत लगाए गए महिला स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया।

इसके बाद सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सोनीपत जिले के दीन बंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) मुरथल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

ये भी देखे: सीएम नायब सैनी ने त्योहारों से पहले विशेष सफाई अभियान और वेस्ट-टू-एनर्जी संयंत्रों की घोषणा की

You may also like