साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम का किया एलान, लौरा वोल्वार्ड्ट करेंगी कप्तानी

by Manu
साउथ अफ्रीका

 Women’s ODI World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट संभालेंगी, और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण शामिल है। खास तौर पर 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो की मौजूदगी चर्चा का विषय है, जो अपने पहले सीनियर वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगी।

कराबो मेसो ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक दो वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। वे 2023 और 2025 में हुए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की जूनियर महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उनके अलावा ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर नोंडुमिसो शांगसे को भी पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।

साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्टा, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे।

ये भी देखे: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार होगी इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, देखें शेड्यूल

You may also like