चंडीगढ़, 23 अगस्त 2025: नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए एक सैनेटरी सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एक मुख्य सैनेटरी इंस्पेक्टर (CSI) और एक लंबरदार को सफाई में कमी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान उनके क्षेत्रों में गंदगी पाए जाने के बाद की गई।
सैनेटरी सुपरवाइजर विजय चौहान को चंडीगढ़ रोड पर उनके जिम्मे के क्षेत्र (वीर पैलेस से फोर्टिस अस्पताल तक) में सफाई व्यवस्था में खामियां मिलने पर निलंबित किया गया। वहीं, मुख्य सैनेटरी इंस्पेक्टर सुरेंद्र डोगरा और लंबरदार प्रमोद कुमार को डंडी स्वामी चौक से सिविल सर्जन कार्यालय तक की सड़क पर गंदगी के कारण कारण बताओ नोटिस थमाया गया।
कमिश्नर डैचलवाल ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
ये भी देखे: UP News: महाराजगंज में SDM को हटाया गया, लेखपाल निलंबित, लापरवाही का मामला