महाराष्ट्र में सियासी हलचल, BEST हार के बाद राज ठाकरे की CM फडणवीस से मुलाकात

by Manu
राज ठाकरे

मुंबई, 21 अगस्त 2025: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की।

यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली और इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया। इस मुलाकात का समय इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक दिन पहले ही BEST कर्मचारी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में ठाकरे बंधुओं के संयुक्त ‘उत्कर्ष’ पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा।

BEST चुनाव में 21 सीटों के लिए हुए मतदान में ‘उत्कर्ष’ पैनल, जिसमें शिवसेना (UBT) के 18 और MNS के 2 उम्मीदवार शामिल थे, एक भी सीट नहीं जीत सका। शशांक राव की अगुवाई वाले पैनल ने 14 सीटें और BJP समर्थित प्रसाद लाड और प्रवीण दारेकर के पैनल ने 7 सीटें जीतीं। इस हार को ठाकरे बंधुओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह उनकी एकता का पहला चुनावी प्रयोग था।

ये भी देखे: Maharashtra Politics: राज ठाकरे से सुलह करने को शिवसेना तैयार- संजय राउत

You may also like