कुल्लू, 19 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में 18 अगस्त की देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। कुल्लू के लगघाटी क्षेत्र और मंडी की चौहार घाटी में रात करीब 1:30 बजे बादल फटने की घटना हुई, जिससे कई घर, गाड़ियां और सड़कें बह गईं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।
कुल्लू की लगघाटी के भुबू और आसपास के गांवों में बादल फटने से तीन मकान और कई वाहन पानी और मलबे में बह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में तेज आवाज और पानी के तेज बहाव से हड़कंप मच गया, क्योंकि ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे। मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित भुभू जोत पहाड़ पर बादल फटने से दोनों जिलों में व्यापक नुकसान हुआ।
मंडी की चौहार घाटी के सिल्हबुधानी, कुंगड़ और स्वार गांवों में भारी बारिश ने तबाही मचाई। यहां एक दुकान, दो मछली फार्म, तीन पैदल पुल और सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि बर्बाद हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 1993 में भी इस क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था।
ये भी देखे: Chamba Cloudburst: चंबा में बादल फटा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत; 39 सड़कें भी बंद