स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण, जीएसटी में बड़े सुधारों का वादा

by Manu
स्वतंत्रता दिवस 2025

नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025: 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस बार उन्होंने अपने सबसे लंबे स्वतंत्रता दिवस भाषण का रिकॉर्ड बनाया, जो 103 मिनट तक चला। यह उनके पिछले साल (2024) के 98 मिनट के भाषण से भी लंबा रहा। इससे पहले 2023 में उन्होंने 90 मिनट, 2022 में 82 मिनट, 2021 में 88 मिनट और 2014 में 66 मिनट का संबोधन दिया था। उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में 56 मिनट का था।

जीएसटी में बड़े सुधारों का ऐलान

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्यापक सुधारों की घोषणा की, जिसे उन्होंने “डबल दिवाली गिफ्ट” करार दिया। उन्होंने कहा, “इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं। पिछले आठ सालों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए और टैक्स सिस्टम को सरल बनाया। अब समय है समीक्षा का। हमने राज्यों के साथ चर्चा की है और इस दिवाली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लाने जा रहे हैं।”

पीएम ने जोर देकर कहा कि इन सुधारों से आम लोगों और छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs) पर टैक्स का बोझ कम होगा। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती की जाएगी, जिससे सामान सस्ते होंगे और मध्यम वर्ग व छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने इसे देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा बताया।

ये भी देखे: स्वतंत्रता दिवस 2025: देहरादून में परेड ग्राउंड पर राज्य स्तरीय समारोह, पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

You may also like