AUS vs SA T20 Result: मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की नाबाद 125 रनों की धमाकेदार पारी और 19 साल के क्वेन मफाका की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से करारी शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 165 रनों पर ही सिमट गई।
ब्रेविस ने 56 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के जड़कर रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोका, जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बन गया। ब्रेविस ने शेन वॉटसन के 2016 में भारत के खिलाफ सिडनी में बनाए नाबाद 124 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके अलावा, वह टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले और सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। साथ ही, उन्होंने टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मैच में युवा गेंदबाज क्वेन मफाका ने भी कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनकी शानदार गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की जीत को और पक्का किया।
ये भी देखे: WI vs AUS: आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया