उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आया पीएम मोदी का पहला बयान, कहा- ”उनकी अच्छी सेहत…”

by Manu
जगदीप धनखड़

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। उनके इस्तीफे को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वीकार कर लिया।

इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “श्री जगदीप धनखड़ जी को उपराष्ट्रपति सहित विभिन्न भूमिकाओं में देश की सेवा करने का मौका मिला। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

धनखड़ ने अपने इस्तीफे पत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपके अटूट समर्थन और हमारे बीच बने शानदार कार्यकारी रिश्ते के लिए मैं तहे-दिल से आभारी हूं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का भी शुक्रिया अदा किया, यह कहते हुए कि “प्रधानमंत्री का सहयोग अनमोल रहा और मैंने अपने कार्यकाल में बहुत कुछ सीखा।” साथ ही, उन्होंने संसद सदस्यों के प्यार और भरोसे को हमेशा याद रखने की बात कही।

ये भी देखे: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 3 दिन बाद एम्स से मिली छुट्टी, स्वास्थ्य में सुधार

You may also like