राहुल गांधी-खरगे ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग

by Manu
पूर्ण राज्य दर्जा

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है। यह पत्र संसद के आगामी मॉनसून सत्र (21 जुलाई से 19 अगस्त 2025) से पहले लिखा गया है, जिसमें उन्होंने सरकार से इस सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक लाने का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए भी कानून लाने की मांग की है।

पत्र में राहुल और खरगे ने कहा कि पिछले पांच सालों से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं, जो उनकी संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है। उन्होंने इस मांग को “वैध और जायज” बताया और कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक पूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया।

कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने कई बार राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है।

ये भी देखे: बिहार में कानून व्यवस्था पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कहा- ‘कहा-हर गली में डर..’

You may also like