Roster of Lekhpals: लेखपालों का रोस्टर होगा तय! लोगों को बार बार नहीं लगाने पड़ेंगे तहसील के चक्कर

by Nishi_kashyap
रोस्टर

यूपी,16 जुलाई, 2025: राजस्व परिषद ने प्रदेश के राजस्व तंत्र को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़े बदलाव की शुरुआत की है। इसके तहत लेखपालों का दिन और रोस्टर तय किया जाएगा। राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा की इस बड़ी पहल से लोगों को प्रमाण पत्रों की संस्तुति, भू-दस्तावेजों को अपटेड करना, वरासत संबंधी काम समय से त्रुटि रहित और ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध कराए जाएँगे। इस पहल से प्रदेश के 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों को लाभ मिलेगा ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी लेखपालों को तहसील स्तर पर एक निश्चित कार्यस्थल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही लेखपालों को इंटरनेट और आधुनिक डेस्कटॉप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली भी विकसित की जा रही है, जिससे सभी काम एक ही पोर्टल से होंगे।

उन्होंने बताया कि ग्रामस्तर तक लेखपालों की उपस्थिति को सरल बनाने के लिए तहसील और ग्रामसभा स्तर पर रोस्टर प्रणाली लागू होगी, जिससे लोगों को यह जानकारी मिलेगी कि उनके हलके का लेखपाल किस दिन उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा प्रत्येक लेखपाल को टैबलेट और मोबाइल इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़े: UP Weather Update: इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

You may also like