बिहार में 12 साल की नेत्रहीन छात्रा से क्लर्क ने 2 साल तक की दरिंदगी

by Nishi_kashyap
दरिंदगी

पटना, 02 जुलाई 2025: बिहार की राजधानी पटना से इंसानियत को शर्मसार करने वाला बड़ी घटना का मामला सामने आया है। बतादें की 12 वर्षीय नेत्रहीन छात्रा के साथ स्कूल के क्लर्क ने दो साल तक लगातार दुष्कर्म किया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 साल तक किया दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है। नाबालिग छात्रा 2018 से पटना के अगमकुआं में ब्लाइंड स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। बच्ची को आँखो से बहुत कम दिखाई देता था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बाद बच्ची घर आई हुई थी। उसे 25 जून को वापिस स्कूल जाना था, लेकिन छात्रा डरी हुई थी और उसने स्कूल जाने से मना कर दिया।

जब परिजनों ने उससे वजह पूछी तो उसने कुछ नहीं बताया। बच्ची की बड़ी बहन ने परिजनों को बताया कि स्कूल के क्लर्क उससे गंदी हरकतें करते हैं। पिता के दोबारा पूछने पर बच्ची ने बताया की अजीत सर उसके साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म करते आ रहे है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हैं।

इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अगमकुआं थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने आवाज सुनकर आरोपी को पहचाना। पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने दोषी को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े: Haryana News: करनाल, पंचकूला समेत हरियाणा के इन जिलों के कॉलेजों में खुलेंगे स्टार्टअप पोषण केंद्र

You may also like