Haryana News: करनाल, पंचकूला समेत हरियाणा के इन जिलों के कॉलेजों में खुलेंगे स्टार्टअप पोषण केंद्र

by Nishi_kashyap
स्टार्टअप पोषण केंद्र

चंडीगढ़, 02 जुलाई 2025: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 17 जिलों के एक-एक कॉलेजों में स्टार्टअप पोषण केंद्र खोला जायेगा। इन पोषण केंद्रों के माध्यम से कॉलेज के हुनरमंद विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलता है।

जहाँ तैयार किए गए सामान को कंपनियाँ, सामान को सीधा खरीदकर अपने ब्रांड के नाम से बेचते हैं। बतादें की शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सिविल सचिवालय में उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में इस बारे में चर्चा की।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्रदेश के 5 जिले हिसार, करनाल, पंचकूला, फरीदाबाद और गुरुग्राम के एक-एक कॉलेजों में केंद्र संचालित किया जा रहा है। इसके बाद प्रदेशभर में स्टार्टअप पोषण केंद्र की संख्या 22 हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Punjab News: सुखना झील के खोले जाएँगे फ्लड गेट, शहरवासियों पर मंडरा रहा बाढ़ का ख़तरा

You may also like