Haryana CET: हरियाणा में नहीं खोला जाएगा सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल – सीएम नायब सैनी

by Nishi_kashyap
सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल

चंडीगढ़, 27 जून 2025: हरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं खोला जाएगा। रजिस्ट्रेशन के समय यदि आवेदनकर्ता को रिजर्व कैटेगरी का सर्टिफिकेट जमा करने में परेशानी आई है, तो अभियार्थी परीक्षा के बाद भी इसे जमा करवा सकेंगे। एग्जाम के रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे अभियार्थी और रजिस्ट्रेशन के लिए कम समय मिलने के कारण रिजर्व कैटेगरी का फायदा न उठा पाने वाले अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जा पहुँचे।

मिली जानकरी के अनुसार 2 या 3 जुलाई को हाईकोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई हो सकती है। बतादें की इस मामले में हरियाणा के 6 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और हरियाणा ग्रुप-सी के सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा चालू करने के लिए आग्रह किया है।

लाखों युवाओं ने किया पंजीकरण

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने यह परीक्षा जुलाई में कराने का फैसला किया है। बतादें की इस परीक्षा के लिए करीब 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण किया है। इन याचिकाओं पर यदि हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई की जाए तो सीईटी परीक्षा में देरी हो सकती है।

दो सत्रों में हो सकती है परीक्षा

हरियाणा सरकार ने सीईटी परीक्षा की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अब सरकार एग्जाम सेंटर फाइनल करने पर ध्यान दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश के 22 जिलों के अलावा चंडीगढ़ में भी 1684 एग्जाम सेंटर बनाए जा चुके हैं। इन सेंटरों में एक समय में करीब 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। बतादें की ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित कराई जा सकती है।

यह भी पढ़े:  Haryana News: ग्रुप-डी के पदों पर जल्द होगी नियुक्तियाँ, सीएम नायब सैनी ने किया बड़ा ऐलान

 

You may also like