Udhampur Encounter: उधमपुर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

by Manu
Udhampur Encounter

उधमपुर, 26 जून 2025: Udhampur Encounter News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ गांव में सांझी नालाहा इलाके में गुरुवार सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Udhampur Encounter) जारी है। खुफिया सूचना के आधार पर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके को घेर लिया गया, लेकिन इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सेना ने चलाया ऑपरेशन बिहाली

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर जानकारी दी कि ऑपरेशन बिहाली (Udhampur Encounter) के तहत बसंतगढ़ के बिहाली (Operation Bihali) क्षेत्र में यह अभियान चल रहा है। मुठभेड़ में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है, और ऑपरेशन अभी भी जारी है। अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है, और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। इस मुठभेड़ से ठीक पहले, अप्रैल 2025 में उसी क्षेत्र में एक सैनिक शहीद हो गया था, जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने निगरानी और अभियान तेज कर दिए हैं।

ये भी देखे: ऑपरेशन त्राशी: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

You may also like