सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में Axiom Mission 4 में जाने पर दी बधाई

by Manu
शुभांशु शुक्ला

लखनऊ, 25 जून 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को Axiom Mission 4 में मिशन पायलट बनने और अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान भरने के लिए बधाई दी है। उन्होंने इस उपलब्धि को भारत की वैज्ञानिक ताकत और वैश्विक सहयोग का शानदार उदाहरण बताया।

अपने एक्स अकाउंट पर सीएम योगी ने लिखा कि यह भारत के लिए गर्व का पल है। उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की इस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भागीदारी वैज्ञानिक प्रगति और वैश्विक सहयोग के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दिखाती है। उन्होंने मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और ‘जय हिंद’ के साथ अपनी बात समाप्त की।

अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने शुभांशु शुक्ला

भारतीय वायुसेना के अनुभवी टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को फ्लोरिडा, अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए। वह SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले 1984 में स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा को अंतरिक्ष यात्रा का मौका मिला था।

ये भी देखे: Yoga Day: गोरखपुर में सीएम योगी ने किया सामूहिक योगाभ्यास, योग को लेकर कही ये बात

You may also like