चंडीगढ़,18 जून 2025: पंजाब वासियों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है। बतादें की अब पी.जी.आई. आने वाले मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल से संबंधित सभी जानकारी अब मरीज मोबाइल एप के जरिए जान सकेंगे यानि किस ब्लॉक में कौन-सी ओ.पी.डी. है या भीड़ कहाँ कम है,कहाँ जाना है इनसे संबंधित सुचना अब मरीज़ मोबाइल एप की जरिए जान सकेंगे। ये सब अब मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराएगा एप
कार्ड बनवाने से लेकर विभागों में इलाज करवाना बहुत थका देने वाला काम है। यह ऐप इसी असुविधा को कम करने में सहयोग करेगा। डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल ने स्मार्ट ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप से अस्पताल के अनुभव में पूरी तरह से बदलाव होगा। साथ ही ये एप मरीजों को सुविधा मुहैया करवाएगा। इस साल के आखिर तक ये ऐप शुरू किया जा सकता है।
इस तरह मिलेगी स्मार्ट ऐप से मदद
प्रो. लाल ने जानकारी देते हुए बताया की ऐप पी. जी. आई. के पूरे सिस्टम को मात्र एक क्लिक पर ला देगा। कोड स्कैन करने पर आसानी से जाना जा सकता है की किस विभाग का रस्ता कहाँ से है। इंडोर मैपिंग के जरिए पूरे अस्पताल का नक्शा दिखाई देगा। जिससे लोग सीधा डॉक्टर तक आसानी से पहुँच सकेंगे।
यह भी पढ़े: Haryana News: युवाओं को बड़ा झटका ! हरियाणा पुलिस के बाद इस विभाग की भर्ती भी हुई रद्द