ईरान की स्थिति पर दूतावास लगातार रख रहा नजर, भारतीय छात्रों से संपर्क बनाए हुए है- MEA

by Manu
MEA Operation Sindhu

नई दिल्ली, 16 जून 2025: ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार (MEA) ने सोमवार को कहा कि तेहरान में भारतीय दूतावास वहां की सुरक्षा स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और ईरान में रहने वाले भारतीय छात्रों के संपर्क में है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कुछ छात्रों को दूतावास की मदद से ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने बयान में बताया कि दूतावास ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए उनसे लगातार संपर्क में है और कुछ मामलों में उन्हें सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। अन्य विकल्पों पर भी विचार हो रहा है, और जल्द ही और जानकारी दी जाएगी। दूतावास स्थानीय भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ भी उनकी सुरक्षा और कल्याण को लेकर बातचीत कर रहा है।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी – MEA

Advisory for all Indian nationals IN IRAN

ईरान और इस्राइल में भारतीय दूतावासों ने हालात को देखते हुए अपने-अपने एक्स हैंडल पर एडवाइजरी जारी की है। ईरान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर जारी एडवाइजरी में कहा कि वहां के मौजूदा हालात के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करने और स्थानीय अधिकारियों के सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

ये भी देखे: Israel Iran War: इजरायल के हमले में ईरान में दो भारतीय छात्र हुए घायल

You may also like