देवरिया,16 जून 2025: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बड़े हादसे की दुखद ख़बर सामने आई है। सरयू नदी में स्नान करने गए दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की नदी में डूबने के कारण मौत हो गई। इस घटना से पुरे ज़िले में हड़कंप मच गया।
जिस दौरान यह घटना हुई उस समय इलाके में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनो युवकों को पानी से बाहर निकला। आफरा तफ़री के माहौल में चारों युवकों को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित क़रार दिया।
गोरखपुर जनपद के रहने वाले थे तीनों युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक गोरखपुर जनपद के रहने वाले थे। मिली जानकारी में बताया गया की वह अपने नाना के जन्मदिन में हिस्सा लेने के लिए बरहज आए हुए थे।
गाँव में छाया सन्नाटा
रविवार की रात बरहज नगर के पटेल नगर के रहने वाले एक व्यक्ति का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए गोरखपुर के मोहद्दीपुर की बेटी के लड़के प्रदीप (24) पुत्र संजय बांसफोर, रोहित (20) पुत्र संजय बांसफोर व बंटी (21) पुत्र रंजय बांसफोर बरहज के पटेल नगर आए हुए थे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गाँव के सभी लोग खौफ में है।
यह भी पढ़े: नौकरी मिलते ही बढ़े भाव, शादी में 30 लाख की माँग करने पर युवती ने उठाया ये क़दम