नई दिल्ली, 11 जून 2025: MLC 2025: वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार, 10 जून 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके ठीक एक दिन बाद, बुधवार को उन्हें मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की टीम MI न्यूयॉर्क ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। MLC के 2025 सीजन के लिए पूरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जहां उन्होंने किरोन पोलार्ड की जगह ली है।
MI न्यूयॉर्क ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “शहर में नया कमांडर आया है – कप्तान निकोलस पूरन!” पूरन 2023 में MLC के पहले सीजन से ही MI न्यूयॉर्क के साथ जुड़े हैं। उन्होंने उस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सिएटल ऑर्कास के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। पूरन उस सीजन में 388 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
इसके अलावा, MLC की एक और फ्रेंचाइजी वॉशिंगटन फ्रीडम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपना कप्तान नियुक्त किया है। मैक्सवेल ने इस भूमिका में स्टीव स्मिथ को रिप्लेस किया है। MLC का आगामी सीजन 2025 में और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें ये नए कप्तान अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं।
ये भी देखे: सिर्फ 29 साल के उम्र में निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास