Maharashtra Politics: राज ठाकरे से सुलह करने को शिवसेना तैयार- संजय राउत

by Manu
संजय राउत

मुंबई, 11 जून 2025: शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के साथ सुलह के लिए किसी तरह का अहंकार नहीं रखेगी और गठबंधन के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है। यह बयान दोनों पार्टियों के बीच चल रही सुलह की अटकलों को और हवा देता है, जो पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है।

यह चर्चा तब शुरू हुई जब राज ठाकरे ने सिने निर्देशक महेश मांजरेकर को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मराठी मानुष के हितों के लिए एकजुट होना मुश्किल नहीं है।

दोनों तरफ से आ रहे सकारात्मक बयान

उद्धव ठाकरे ने इसका जवाब एक कार्यक्रम में देते हुए कहा कि वह छोटे-मोटे मुद्दों को दरकिनार कर साथ आने को तैयार हैं, बशर्ते महाराष्ट्र के खिलाफ काम करने वालों से दूरी बनाई जाए। दोनों चचेरे भाइयों के इस परोक्ष संवाद के बाद उनके बेटों, आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे, ने भी सकारात्मक बयान दिए, हालांकि अब तक कोई औपचारिक पहल नहीं हुई थी।

संजय राउत के ताजा बयान ने सुलह की संभावनाओं को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच कोई राजनीतिक अहंकार नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र के हित में आगे या पीछे कदम उठाने को तैयार है।” इससे संकेत मिलता है कि दोनों दल आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले गठबंधन की दिशा में सीधी बातचीत शुरू कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि यह गठबंधन मराठी वोट बैंक को मजबूत करने और बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) गठबंधन को टक्कर देने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, दोनों दलों के बीच पुरानी कटुता और वैचारिक मतभेदों को देखते हुए सुलह की राह आसान नहीं होगी।

ये भी देखे: देवेंद्र फडणवीस ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद को लेकर दिया बड़ा बयान!

You may also like