प्रयागराज,11 जून 2025: प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कचहरी के सामने चैंबर हटाने के विरोध में बुधवार को सभी वकीलों ने कचहरी के सामने चक्काजाम कर दिया है। सड़क पर टिनशेड और टूटे हुए फर्नीचर को सड़क पर रखकर वाहनों के आवागमन रोक दिया है।
प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कचहरी के सामने चैंबर हटाने के विरोध में बुधवार को वकीलों ने कचहरी के सामने चक्काजाम कर दिया है। वकीलों ने सड़क पर टिनशेड और टूटे फर्नीचर को सड़क पर रखकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है। लक्ष्मी टाकीज चौराहे से भी बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया गया है। वकीलों के इस आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।
प्रशासन ने बुधवार को भोर में बड़ी कार्रवाई की उन्होंने विकास भवन और कचहरी के सामने सड़क के किनारे रखे वकीलों के कुर्सी मेज और चैंबर को जेसीबी और बुलडोजर से हटवा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही सुबह अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों वकीलों ने कार्रवाई के खिलाफ सड़कों को जाम कर दिया है। जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़े: UP News: ग़रीब मरीज़ को बिना ईलाज किए लौटाना डॉक्टर को पड़ा भारी, मिली ये सज़ा