कानपुर,10 जून 2025: यूपी के कानपुर जिले में एक युवक देर तक डुबकी लगाने की शर्त जीतने की कोशिश में अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा। युवक के साथी इस दौरान उसकी वीडियो ही बनाते रह गए। युवक की पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई।
अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। गुजैनी की पिपौरी नहर में रविवार दोपहर युवक अपने 20 दोस्तों के साथ नहाने गया। युवक देर तक डुबकी लगाने की शर्त जीतने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठा। डुबकी लगाने के दौरान जब युवक कुछ समय तक बाहर नहीं आया। तब उसके साथियों ने उसे तलाशना शुरू किया।
घरों में रंगाई और पुताई का काम करता था गुलफाम
युवक को पानी से बाहर निकालने के बाद उसके साथी उसे हैलट अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। युवक (गुलफाम) पिपौरी के मर्दनपुर निवासी का रहने वाला था जिसकी उम्र महज 24 वर्ष थी। वह गुलफाम घरों में रंगाई और पुताई का काम करता था।
वह रविवार के दिन दोपहर करीब तीन बजे अपने साथियों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। वहाँ सभी दोस्तों में देर तक पानी के अंदर डुबकी लगाने की शर्त लगी। उसके साथी पानी के अंदर डुबकी लगाते गए और एक दूसरे का वीडियो भी बनाते रहे।
परिवार में छाया हुआ है कोहराम
गुलफाम ने जब डुबकी लगाई वह करीब आठ मिनट तक पानी से बाहर नहीं आया। सभी दोस्तों ने पानी में डुबकी लगाई तो देखा की गुलफाम डूबा हुआ था। उसे पानी से निकालकर तुरंत उसके साथी अस्पताल ले गए जहाँ सोमवार सुबह ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है। गुलफाम के परिवार में पिता बाबू नसीर, मां गुड़िया, बहनें अलशिफा और सानिया हैं।
गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा की घटना के बाद सीधे युवक को अस्पताल ले जाया गया था। स्वरूपनगर पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा की अगर किसी तरह के आरोप की सुचना मिलती है तो जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: UP News: समर कैंप में छात्रों ने सीखा गुलदस्ता बनाना