पटना, 10 जून 2025: Nitish Cabinet Meeting News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 10 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक (Nitish Cabinet Meeting) में 22 एजेंडों पर मुहर लगी। कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें सात डॉक्टरों को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त करना शामिल है।
नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने इन डॉक्टरों को किया बर्खास्त
बर्खास्त किए गए डॉक्टरों में खगड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, डॉ. मो. फिरदौस, डॉ. जागृति सोनम, लखीसराय की डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. अनुपम कुमारी, डॉ. अभिनव कुमार और बेगूसराय के डॉ. अनुपम कुमार शामिल हैं।
बैठक में नई नियुक्तियों और परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। महिला सरकारी कर्मचारियों को उनकी पोस्टिंग वाली जगह पर आवास सुविधा देने का प्रस्ताव पास हुआ, जिसके तहत निजी मकान मालिकों के साथ समझौता होगा और किराए का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
पंचायत कार्यालयों में लिपिक के पदों का सृजन
इसके अलावा, पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों में लिपिक के 8,093 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। वायुयान संगठन निदेशालय में चार नियोजन आधारित पद, पटना के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी इकाई के लिए 36 नए पद और कृषि विपणन निदेशालय में 14 विभिन्न पदों का सृजन भी स्वीकृत किया गया।
ये भी देखे: Patna News: गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण