UP News: रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का एंटी करप्शन टीम ने किया बंडाफोड़

by Nishi_kashyap
रिश्वत

कानपुर,10 जून 2025: यूपी के कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ एंटी करप्शन टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि एक जमीनी विवाद मामले में नामजद आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने 20 हजार रूपये की रिश्वत की माँग रखी थी। जानकारी मिलने पर एंटी करप्शन यूनिट ने प्लान बनाया और दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम

आपको सूचित करदें कि नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा अभिनव चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दरोग़ा पर आरोप लगा है कि जमीनी विवाद मामले में नामजद आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने 20 हजार रूपये की रिश्वत की माँग रखी थी। युवक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दे दी थी। सुचना मिलते ही एंटी करप्शन की टीम चौकना हो गई थी। उन्होंने प्लान बनाया और दरोगा को मौके पर पकड़ लिया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

दरोगा अभिनव चौधरी को किया निलंबित

आपको जानकारी के लिए बतादे की एंटी करप्शन टीम ने दरोगा अभिनव चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद निलंबित कर दिया है। दरोगा पर इससे पहले भी ऐसे कई आरोप लग चुके है। लेकिन अब दरोग़ा अभिनव चौधरी को गिरफ़्तार कर निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े:  UP News: बाघ ने किया सिंचाई करने गए किसान पर हमला, जंगल किनारे से शव बरामद

You may also like