BREAKING: ठाणे में चलती ट्रेन से भारी भीड़ की वजह से गिरे कई यात्री, 5 यात्रियों की मौत

by Manu
शाजिया निसार

ठाणे, 09 जून 2025: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आज सुबह मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें भीड़भाड़ के कारण चलती लोकल ट्रेन से गिरकर कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मध्य रेलवे के अनुसार, यह हादसा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही एक फास्ट लोकल ट्रेन में हुआ, जहां यात्रियों के दरवाजे पर लटकने के कारण यह दुर्घटना हुई।

ठाणे ट्रेन हादसा पर ठाणे जीआरपी का बयान

ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि हादसे के समय एक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन भी बगल की पटरियों से गुजर रही थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। कसारा जाने वाली ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब 9:30 बजे कंट्रोल रूम को पटरियों के किनारे घायल यात्रियों की सूचना दी। पुलिस और रेलवे प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कम से कम सात यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और यात्रियों का फुटबोर्ड पर लटककर सफर करना माना जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे। इस हादसे ने मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर भीड़भाड़ और सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उजागर किया है। मध्य रेलवे ने जांच शुरू कर दी है, और प्रभावित रूट पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं।

ये भी देखें: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचला

You may also like