गोरखपुर,6 जून 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ दौरे पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग दो सौ से ज्यादा लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी मामलों का जल्द जल्द समाधान किया जाए।
सीएम योगी ने किया आमजन की समस्याओं का हल
जनता दर्शन में आए हुए लोगों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा की किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया की परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की किसी भी व्यक्ति की समस्या को अनदेखा न किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने भू माफियाओं, अपराधियों से जुड़ी शिकायतों पर भी कड़ा रूख अपनाते हुए कहा की ऐसे मामलों की तुंरत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग अस्पताल और इलाज से जुड़ी परेशानियों को लेकर आए थे उनको सीएम योगी ने भरोसा दिलाया की सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए मरीजों के इलाज के लिए इस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द फ़ाइल बनाई जाए और उस पर भी काम शुरू किया जाए। गंभीर मरीजों का इलाज करवाने के लिए योगी सरकार पूरा सहयोग करेगी।
यह भी पढ़े: Shahjahanpur News: ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक समेत दो लोगों की मौत