कौन है ख्याति चौधरी ? जिसने जर्मनी में ‘सिल्वर मेडल’ जीतकर देश का नाम किया रोशन

by Nishi_kashyap
ख्याति चौधरी

बिजनौर, 6 जून 2025: जर्मनी में आयोजित की गई जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में बिजनौर की युवा शूटर ख्याति चौधरी ने देश का नाम रौशन किया है। ख्याति चौधरी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल कर अपना नाम पूरे प्रदेश में चमकाया। यह प्रतियोगिता 19 मई से शुरू होकर 27 मई तक चली, जिसमें अंतिम मुकाबला ख्याति की टीम और चीन की टीम के बीच हुआ।

ख्याति को अपने पिता से मिली प्रेरणा

ख्याति चौधरी ने बताया की उसे शूटिंग का शौक और प्रेरणा उनके पिता से मिली है। ख्याति ने बताया की उसने बिजनौर के स्टेडियम में कोच खान जफर सुल्तान से ट्रेनिंग ली है। ख्याति पिछले सात वर्षों से शूटिंग की तैयारी कर रही है इसके अलावा ख्याति ने मुंबई में भी अपनी काबिलियत को निखारा है। पिछले वर्षों में उन्होंने साउथ अमेरिका, जकार्ता,कोरिया, स्पेन और जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। ख्याति ने बताया की उनका अगला लक्ष्य 2028 के ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करना है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया ख्याति को सम्मानित

ख्याति चौधरी को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सम्मानित किया। कोच खान जफर सुल्तान ने शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार से बेहतर राइफल, किट और रेंज जैसी सुविधाएं मुहैया करने की मांग की है। ताकि देश के युवा शूटर्स को आगे बढ़ने में सहायता मिल सके।

स्नातक की पढ़ाई कर रही ख्याति चौधरी

ख्याति चौधरी ने बिजनौर मॉर्डन ऐरा स्कूल से 12वीं पास की है फिल्हाल यानि वर्तमान में ख्याति स्नातक की पढ़ाई कर रही है

यह भी पढ़े:  UP News: बहराइच में जंगली जानवर का आतंक, बच्चों से जुड़े दो बड़े मामले आए सामने

 

You may also like