भारत में कोरोना के एक्टिव केस हुआ 4300 के पार, देखें आपके राज्य का हाल

by Manu
कोरोना

नई दिल्ली, 04 जून 2025: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, और हर दिन एक्टिव केसों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 4 जून 2025 की सुबह 8 बजे तक देश में कुल 4,302 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन 4,000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 276 नए एक्टिव केस सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली और गुजरात से सबसे ज्यादा 64-64 मामले दर्ज हुए। उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस सामने आए हैं।

इस राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस?

covid cases chart

राज्यों की बात करें तो केरल 1,373 एक्टिव केस के साथ पहले स्थान पर है, इसके बाद महाराष्ट्र में 510, गुजरात में 461, दिल्ली में 457 और पश्चिम बंगाल में 432 एक्टिव केस हैं।

कोरोना से अब तक देश में 7 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 1-1 मौत, जबकि महाराष्ट्र में 4 लोगों की जान गई है।

ये भी देखे: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंची

You may also like