BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर

by Manu
सुकमा नक्सली सरेंडर

सुकमा, 02 जून 2025: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले सुकमा में 16 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। वहीं, 6 नक्सलियों पर पुलिस ने 25 लाख का इनाम रखा हुआ था। इसके अलावा एक महिला और पुरुष माओवादी पर भी 8-8 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

सुकमा में पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले 16 माओवादियों में कई खूंखार नक्सली भी शामिल हैं, जो इलाके में कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

बता दें कि सभी नक्सलियों ने आत्म समर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना के तहत सरेंडर किया है। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, एसएसपी उमेश गुप्ता और साआरपीएफ समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी देखे: सुकमा में नक्सलियों पर बड़ी चोट: गोगुंडा पहाड़ियों पर मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर

You may also like