चंडीगढ़, 26 मई 2025: पंजाब पुलिस के होशियारपुर के पुलिस रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (PRTC), जहान खेलां में प्रशिक्षण ले रहे बैच नंबर 270 के छह रिक्रूट्स का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। ये रिक्रूट्स लुधियाना, तरनतारन और पटियाला जिलों से हैं, जिनमें तीन पटियाला, दो तरनतारन और एक लुधियाना से है। इन सभी को तत्काल प्रशिक्षण से हटाकर उनके गृह जिलों में वापस भेज दिया गया है और पंजाब पुलिस बल की सूची से भी हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सेंटर के चीफ ड्रिल इंस्ट्रक्टर (CDI) को इन रिक्रूट्स के व्यवहार में संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। हालांकि, नशे की गंध या स्पष्ट संकेत नहीं थे, लेकिन संदेह के आधार पर उनकी निगरानी की गई। पंजाब के होशियारपुर के सिविल अस्पताल में इनका मेडिकल टेस्ट कराया गया, जहां डोप टेस्ट में नशे की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई।
पंजाब पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) और पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इन रिक्रूट्स को नशामुक्ति प्रक्रिया से गुजारने की योजना है ताकि नशे की आदत का असर अन्य ट्रेनियों या कर्मियों पर न पड़े। यह कदम पंजाब पुलिस की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
ये भी देखे: पंजाब पुलिस की सबसे बड़ी कारवाई, 85 Kg हेरोइन जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार