चंडीगढ़, 3 मई 2025 : Bridge case heated up: गत कांग्रेस सरकार समय पर पास हुए और शुरू हो कर तैयार हुए ओवरब्रिज नजदीक जब आज पंजाब कांग्रेस punjab congress के महा सचिव और पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज hardiyal singh kamboj अपने समर्थकों के साथ लड्डू बांटने पहुँचे तो उनको भारी संख्या में खड़ी पुलिस फोर्स ने काफी समय बंदी बनाई रखा और फिर लोगों का गुस्सा बढ़ता देख कर रिहा किया।
इस मौके हरदयाल सिंह कम्बोज की पुलिस अधिकारियों police officer के साथ काफी गरमा गर्माई भी हुई। हरदयाल सिंह कम्बोज ने कहा कि पंजाब पुलिस punjab police हमेशा धक्का करती आई है और पुलिस मुलाजिमों को भी नसीयत देते हुए कहा कि ऐसे धक्के न करें। पुलिस ने लोगों को बांटने के लिए मंगवाए गए लड्डू भी अपने कब्जे में ले लिए। टकराव की यह राजनीति का लोगों ने बहुत बुरा मनाया है और बहुत से लोगों ने कहा कि हर किसी को लड्डू बांटने और अपना प्रोग्राम करने का अधिकार है। इसको धक्केशाही के साथ नहीं रोका जा सकता।
कांग्रेस सरकार समय पुल का काम शुरू कराया गया था : कम्बोज
इस मौके पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज ने कहा कि हम आज इलाका निवासी के साथ खुशियां बांटने आए थे परंतु पंजाब पुलिस ने उनको अपनी ख़ुशी भी नहीं सांझी करने दी। उन्होंने कहा कि एक तो पहले पुल बनने के में देरी हुई है। कांग्रेस सरकार congress govt. समय उस समय के मैंबर पार्लियामेंट की तरफ से 24.28 करोड़ रुपए की लागत के साथ रेलवे ओवर ब्रिज का नींव पत्थर रखा गया था, और सवा पांच साल बाद पुल मुकम्मल हुआ है जिस सम्बन्धी आज समर्थकों के साथ हम लड्डू बांटने के लिए पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा जहां पुलिस की जरूरत है वहां पुलिस police नहीं पहुंचती रोजाना की शहर में महिलाओं की कानों की वालियां निकालीं जा रही हैं, लूटपाटहो रही हैं उनको छोड़ आज जहां आम लोगों के लिए सुविधा और खुशी न मनाने आए, वहां पुलिस लगा दी गई है। मैं पुल का कोई उद्घाटन करने नहीं आया था अपने हलके लोगों के साथ आज हमारी सरकार govt. समय तैयार होने वाले पुल के पूरे होने पर लड्डू बांटने पहुंचा था।
पूर्व विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास अब तक तो शहर का कोई भी विकास का काम नहीं हो पाया, हमारी तरफ से किये हुए कामों को ही वह बहुत देरी के साथ पूरे कर रहे हैं जो पुल आज से करीब दो साल पहले ही लोगों के हवाले हो जाना चाहिए था उसे बनाने के में इतनी देरी करने से ही पता लगता है कि यह सरकार कितना लोगों के हित की सरकार है।
सत्ताधारी पक्ष ने 3 को रखा पुल का उद्घाटन
दूसरी तरफ सत्ताधारी पक्ष ने इस पुल का उद्घाटन 3 मई को रखा है। इस मौके अमरिन्दर सिंह मीरी amrinder singh miri ने कहा कि हमारी विधायकों नीना मित्तल ने सरकार आने के बाद बहुत मुश्किल के साथ केंद्र सरकार के साथ संपर्क कायम करके जो त्रुटियांं इस पुल को बनाने में थी, वह उच्च अधिकारियों और नेताओं के साथ मिल कर पुरी करते हुए पुल का काम पूरा करवाया है। इस लिए सत्ताधारी पक्ष को ही इसका उद्घाटन करने का अधिकार है।
पुल का काम पूरा नहीं हुआ, इस लिए हमने रोका : एस. एच. ओ
इस मौके सिटी थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर किरपाल सिंह sho inspector kirpal singh ने दावा किया कि अभी इस पुल का काम पूरा नहीं हो सका। थोड़ा काम बाकी रहता है अभी बैरीकेड वगैरा साईड पर करने के लिए क्रेनें लगीं हुई हैं यदि यहां यातायात चालू हो गई जिससे किसी प्रकार का भी हादसा घट सकता है, इस लिए आज पूर्व विधायक ex mla को यहां रोका गया था, जब यह रास्ता साफ हो गया तो जब मर्जी आ कर कोई भी यहाँ लड्डू बांट सकता है।
यह भी देखें : पुराना राजपुरा एरिया में बने खूबसूरत पार्क उजाडऩे के कारण भडक़े लोग