India-Pakistan Update: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते वीरवार को पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को लेने से मना कर दिया और गेट नहीं खोले।
30 अप्रैल को समाप्त हो गई डेड लाइन
वही दूसरी तरफ भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को वापिस भेजने के दी गई डेड लाइन 30 अप्रैल को समाप्त हो गई है। फिर भी कहा जा रहा था कि पाकिस्तान अगर गेट खोलता तो नागरिकों को भेजा जा सकता था। ऐसे में वीरवार देर शाम तक लोगों को बार्डर पर रोके रखा गया था। पाकिस्तानी नागरिक अटारी बार्डर पर पहुंचे और घंटों इंतजार करते रहे। लेकिन जब पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गेट न खोलने व लोगों को लेने से मना कर दिया तो शाम को सभी लोग वापस लौट गए थे।
इतना ही नहीं पाकिस्तानी की तरफ से गेट न खोले जाने के चलते भारतीय नागरिक भी सीमा के इस पार नहीं आ सके और दोनों तरफ से लोग फंस गए है। पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से लगातार गुहार लगाई जाती रही कि उन्हें अपने देश वापिस आने दिया जाए। इसी बीच दोनों तरफ फंसे लोगों के मन में डर का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: स्वच्छ गंगा मिशन को मिली कर छूट