Hindu organizations protested : हिंदू संगठनों ने रांची में किया विरोध प्रदर्शन

by TheUnmuteHindi
ranchi

नई दिल्ली, 28 अप्रैल : Hindu organizations protested : गत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले terror attack के विरोध में आज भी विभिन्न हिंदू संगठनों Hindu organizations के सदस्यों ने रांची में विरोध प्रदर्शन protest किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर jammu kashmir के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई, जहां 26 लोगों की जान चली गई थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत हिंदुओं की हत्या hindu murder बर्दाश्त नहीं करेगा। लिखी तख्तियां पकड़ रखी थीं और हत्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान  मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। आतंकवाद को समर्थन देने में कथित भूमिका के लिए पाकिस्तान pakistan के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

22 अप्रैल को हुआ था हमला

बता दें कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम के लोकप्रिय स्थल बैसरन मीडो के निकट पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला attack किया गया था, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित ज्यादातर नागरिक मारे गए थे। इसे 2019 के पुलवामा त्रासदी के बाद कश्मीर में सबसे घातक हमला माना जाता है जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान CRPF Jawan शहीद हो गए थे।

एनआईए ने की जांच तेज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) NIA ने हमले के स्थल पर अपनी जांच तेज कर दी है, जिसमें टीमें प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं तथा साक्ष्य जुटाने के लिए क्षेत्र की तलाशी ले रही हैं। इसके साथ ही, भारतीय सेना Indian army ने अपराधियों की तलाश के लिए कई अभियान शुरू किए हैं तथा पूरे क्षेत्र में अलर्ट की स्थिति बरकरार रखी है।

यह भी देखें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहलगाम हमले पर आई प्रतिक्रिया, ‘मिलेगा करारा जवाब’..

You may also like