ट्रेड वार : चीन ने अमेरिका से डील साईन करने वाले देशों को दी चेतावनी

by TheUnmuteHindi
ट्रेड वार : चीन ने अमेरिका से डील साईन करने वाले देशों को दी चेतावनी

बीजिंग, 21 अप्रैल : चीन और अमेरिका के ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने अब दुनिया को आंख दिखाई है। चीन ने अमेरिका से ट्रेड डील साइन करने वाले देशों को चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने ऐसे देशों पर जवाबी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है। बता दें किचीन ने सोमवार को धमकी दी कि वह चीनी हितों की कीमत पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने की कोशिश करने वाले देशों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी उन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए की, जिनमें कहा गया था कि अमेरिका, शुल्क छूट के बदले में चीन के साथ व्यापार संबंधों को सीमित करने के लिए अन्य देशों पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है। प्रवक्ता ने बयान में कहा कि चीन, अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच चीनी हितों की कीमत पर किए जाने वाले किसी भी समझौते का दृढ़ता से विरोध करता है। बयान में कहा गया, यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो चीन इसे स्वीकार नहीं करेगा और दृढ़तापूर्वक इसके अनुरूप जवाबी कदम उठाएगा।

अमेरिका ने कई देशों पर लगाया 10 प्रतिशत टैरिफ

जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाकी देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। वहीं चीन पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है। इसका चीन ने भी जवाब दिया। उसने अमेरिका पर 125 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है। चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर का दूसरे देशों पर भी असर पड़ रहा है।

कई देशों से चल रही है बातचीत

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कई देश अमेरिका के साथ कम टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे हैं। वहीं चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि वे इसका विरोध करते हैं। अमेरिका के साथ दूसरे देशों की ट्रेड डील का चीन पर बुरा असर पड़ेगा। चीन का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो वह ट्रेड डील का सख्ती के साथ विरोध करेगा। आपको बता दें, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रही है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ लगाया तो उसने भी इसका करारा जवाब दिया। इस बीच खबर है कि अमेरिका दूसरे देशों पर टैरिफ घटना के दबाव बना रहा है। हालांकि ट्रंप की भी चीन से ट्रैरिफ के मामले पर बातचीत चल रही है।

You may also like