भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाध्स शाखा सनौर ने बाबा भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस मनाया

by TheUnmuteHindi
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाध्स शाखा सनौर ने बाबा भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस मनाया

पटियाला, 17 अप्रैल : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाध्स शाखा सनौर की तरफ से बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी का 134वां जन्म दिवस बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाया गया। इस मौके अलग अलग प्रवक्ताओं ने अपने विचार रखे, जिस में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज शाखा सनौर की तरफ केक काटा गया और संगतों को प्रसाद के रूप में केक बांटा गया।
इस मौके जन्म दिवस को मनाते भाई सुरिन्दर मट्टू राष्ट्रीय कार्यकारिणी मैंबर भावाध्स भारत की तरफ से दलित समाज को और खास कर वाल्मीकि समाज को बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा है कि पढ़ो जुड़ो और संघर्ष करो सो उन की कही हुई बात को अमल में लाने के लिए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज अलग अलग समय पर अलग अलग तरह के प्रयास कर रही है ताकि दलित समाज विद्यार्थी तौर पर मजबूत हो कर एक बढिय़ा समाज की सृजन कर सके। इस शुभ अवसर पर वीर परमजीत सिंह (भोला) को भारतीय अम्बेडकर मिशन सनौर यूनिट का प्रधान लगाया गया। इस मीटिंग में चौधरी छज्जू राम, प्यारा लाल, सरदार गुरमेल सिंह, वीर बिट्टू संगर प्रांतीय सचिव डाक्टर अम्बेडकर मिशन भारत पंजाब, वीर सुमित कुमार (जोनी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी मैंबर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भारत गुरदीप सिंह प्रधान भावाधस शाखा सनौर, भाई साजन कुमार (भीम), सचिव शाखा सनौर, भाई हैपी संगर, प्रिंस कुमार (लॉडा), संजीव कुमार, विक्की संगर, रजत कुमार (काली), आकाश कुमार (मनु), शिवम संगर, गौतम मट्टू और अन्य भी बहुत सी संगतें उपस्थित थी।

 

You may also like