पंजाबी यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा विभाग का अंतर्राष्ट्रीय दो दिवसीय सैमिनार शुरू

by TheUnmuteHindi
पंजाबी यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा विभाग का अंतर्राष्ट्रीय दो दिवसीय सैमिनार शुरू

पटियाला, 29 मार्च : पंजाबी यूूनीवरसिटी के शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से करवाया जा रहा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सैमीनार आज शुरू हो गया है। दिव्यांग जीवों की दुनिया को योगा की मदद के साथ बेहतर बनाने के साथ जुड़े विषय ‘शेपिंग द वल्र्ड आफ दिव्यांग थरू योगा’ बारे करवाए जा रहे इस सैमीनार के उद्घाटनी सैशन में भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन अकाशदीप सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर और अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त मैराथन दौड़ाक फौजा ङ्क्षसह विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। ओलंपियन अकाशदीप सिंह ने इस मौके भारतीय टीम में खेलने के अपने तजुर्बे सांझे करते कहा कि कभी भी हमें अपने बुरे समय हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अच्छी तैयारी के साथ अपने स्र्वोत्तम को भालते हुए दोबारा बुलंदियां हासिल करने का हौसला रखना चाहिए। उन्होंने इस मौके उन पलों को याद किया जब भारतीय हाकी टीम एक टूर्नामैंट के शुरुआती मैच दौरान पाकिस्तानी टीम से हार गई थी परन्तु फिर टीम ने अपनी तैयारी के तहत फाईनल में पाकिस्तानी टीम को हरा कर ट्राफी जीत ली थी।
सैमीनार का मुख्य- सुर भाषण अकशिता सेखों की तरफ से दिया गया। भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ लम्बे समय से मनोवैज्ञानिक माहिर के तौर पर सेवाएं निभा रही अकशिता ने अपने अनुभव सांझे करते बताया कि कैसे उन भारतीय टीम में शामिल निशानेबाजों की तैयारी में योगदान डाला। द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता कोच जीवनजोत सिंह तेजा ने जि़ंदगी में अनुशासन की महत्ता को उजागर करते कहा कि हमें अपनी सीमाओं और सामर्थ्य बारे ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने अपनी जिंदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी के योगदान बारे बात करते कहा कि अगर पंजाबी यूनिवर्सिटी न होती तो शायद वह कभी इतनी तरक्की न कर सकता।

पंजाबी यूनिवर्सिटी की छात्रा अमनदीप कौर को मिली यूनिवर्सिटी आफ एम्स्टर्डम की वक्कारी फैलोशिप

पंजाबी यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग से एम.एस.सी. आर्नज ( भौतिक विज्ञान) भाग दूसरा की छात्रा अमनदीप कौर को यूनिवर्सिटी आफ एम्स्टर्डम की तरफ से फैलोशिप प्रदान की गई है। उसे यह फैलोशिप यूनिवर्सिटी आफ एम्स्टर्डम, नीदरलैंड के एंटन पैनेकोएक इंस्टीट्यूट में खगोल भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पौटलाईट आन द ब्लैक होल : रिफाइंड मल्टीवेवलैंथ अनलसिस विषय के लिए प्राप्त हुई है। इस फैलोशिप के अंतर्गत अमनदीप कौर ऐंटन पैनेकोएक इंस्टीट्यूट में सैद्धांतिक उच्च ऊर्जा खगोल भौतिक विज्ञान की माहिर प्रो. सेरा मारकौफ की देख- रेख में 27 जून, 2025 से 8 अगस्त, 2025 तक 6 सप्ताहों के लिए ब्लैक दौरे बारे अध्ययन करेगी।

 

You may also like